Odisha Weather: फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से आंधी-तूफान का अलर्ट; इन जिलों में पड़ेंगी बौछारें
Odisha Weather मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा आंधी और तूफान आएगा। आंधी-तूफान के अलर्ट के बाद विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मालकानगिरी कोरापुट रायगढ़ नबरंगपुर नुआपाड़ा कालाहांडी कंधमाल गजपति सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है।