Odisha Politics: मंत्री नवदास के निधन से रिक्त झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 10 मई को मतदान, 13 को नतीजे

Jharsuguda By-Election स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास के निधन के बाद रिक्त हुई झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव की घोषणा से सरगर्मी बढ़ गई है। झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव 10 मई को होगा। वहीं रिजल्ट 13 मई को घोषित हो जाएंगे।