Move to Jagran APP

Odisha Coronavirus News Updat: संजीवनी रूपी आक्सीजन मुहैया कराने में रामभक्त हनुमान की भूमिका निभा रही है ओडिशा पुलिस

ओडिशा से अबतक 421 टैंकर एवं कंटेनरों के जरिए देश के अन्य राज्यों में भेजी जा चुकी है 7722.756 टन मेडिकल ऑक्सीजन ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए ओडिशा पुलिस दिनरात एक कर दी है। मरीजों की त्वरित सेवा के लिए आक्सीजन की लोडिंग परिवहन में कोई देरी न हो।

By Priti JhaEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 02:36 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 02:36 PM (IST)
Odisha Coronavirus News Updat: संजीवनी रूपी आक्सीजन मुहैया कराने में रामभक्त हनुमान की भूमिका निभा रही है ओडिशा पुलिस
पुलिस सुरक्षा में ओडिशा से दुसरे राज्यों को भेजा जा रहा है मेडिकल आक्सीजन

भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। संकटग्रस्त प्राणों को बचाने में संजीवनी बने ओडिशा के ऑक्सीजन को समय पर अन्य राज्यों में पहुंचाने में जुटी ओडिशा की पुलिस राम भक्त हनुमान की भूमिका में दिख रही है। अब तक विशेष कारिडोर के जरिए ओडिशा के राउरकेला, जाजपुर, ढेंकानाल और अनुगूल जिलों से अब तक अन्य राज्यों के लिए 7722.756 टन मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले कुल 421 टैंकरों और कंटेनरों को सही समय से निकाला गया है। अनुगुल से 44 टैंकर के जरिए 33.202 टन, ढेंकानाल से 102 टैंकर के जरिए 1602.32 टन, जाजपुर से 101 टैंकर के जरिए 2106.312 टन तथा राउरकेला से 174 टैंकर के जरिए 3280.922 टन आक्सीजन देश के अन्य राज्यों में भेज जा चुके हैं।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक 125 टैंकर के जरिए आंध्र प्रदेश को 2554.904 टन ऑक्सीजन भेजे गए हैं तथा 111 टैंकर के जरिए 1875.019 टन ऑक्सीजन तेलंगाना भेजे गए हैं। उसी तरह से 10 टैंकर के जरिए तमिलनाडु को 202.04 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजे गये हैं।

इसके अलावा 59 टैंकर के जरिए हरियाणा को 1053.462 टन ऑक्सीजन भेजे गए हैं। 22 टैंकर के जरिए महाराष्ट्र को 388.68 टन ऑक्सीजन भेजे गए हैं। 18 टैंकर के जरिए छत्तीसगढ़ को 274.461 टन ऑक्सीजन अब तक ओडिशा से भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा लगभग 32 टैंकर के जरिए उत्तर प्रदेश में लगभग 588.49 टन ऑक्सीजन भेजा गया गया है और 38 टैंकर के जरिए मध्य प्रदेश को 656.78 टन ऑक्सीजन भेजे गए हैं। 4 टैंकर के जरिए 70.7 टन ऑक्सीजन दिल्ली भेजे गए और 2 टैंकर के जरिए 58.22 टन आक्सीजन पंजाब में भेजे गये हैं। ओडिशा से यह संजीवनी पिछले 16 दिनों में भेजी गयी है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के आधार पर नोडल अधिकारी एडीजी (एल एंड ओ) वाईके जेठवा के नेतृत्व में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस टीम को समय से लोडिंग और ऑक्सीजन को समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके लिए चौबीसों घंटे निगरानी के साथ एक समर्पित कॉरिडोर स्थापित किया गया है।

जिले के संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से इन वाहनों के आवागमन की निगरानी कर रहे हैं। ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए ओडिशा पुलिस दिनरात एक कर दी है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यूपी, एमपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और अन्य जरूरतमंद राज्यों में हजारों जरूरतमंद मरीजों की त्वरित सेवा के लिए आक्सीजन की लोडिंग और परिवहन में कोई देरी न हो। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.