Odisha Lok Sabha Election 2024 5th Phase LIVE : ओडिशा में पांचवें चरण के मतदान में जमकर हो रही वोटिंग, धड़ाधड़ पड़ रहे वोट
Odisha Lok Sabha Election 2024 ओडिशा में आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत अस्का बारगढ़ बलांगीर कंधमाल सुंदरगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। आज सुंदरगढ़ लोकसभा व सात विधानसभा क्षेत्र से 71 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। Odisha Lok Sabha Election 2024 : ओडिशा के सुंदरगढ़ संसदीय सीट समेत सात विधानसभा सीट के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। पहले दो घंटे में सुंदरगढ़ जिले में 4.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह नौ बजे तक इतना रहा मतदान प्रतिशत
पहले दो घंटे में पड़े मतदान में सबसे ज्यादा मतदान रघुनाथपाली विधानसभा सीट पर 9.04 प्रतिशत हुआ। जबकि दूसरे नंबर राउरकेला विधानसभा में 7.09 प्रतिशत मतदान, तीसरे नंबर पर बणई विधानसभा में 5.70 प्रतिशत, तलसरा विधानसभा में 5.51 प्रतिशत, राजगांगपुर विधानसभा में 5.12 प्रतिशत, बीरमित्रपुर विधानसभा में 4 प्रतिशत मदतान, सुंदरगढ़ विधानसभा में 3.10 प्रतिशत मतदान हुआ था।
71 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में होगा कैद
आज सुंदरगढ़ लोकसभा व सात विधानसभा क्षेत्र से 71 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद होना है। इसके लिए 1847 बूथों पर 15, 67, 065 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है।
राउरकेला विधानसभा सीट से 10, रघुनाथपाली से आठ, सुंदरगढ़ सदर से आठ, बीरमित्रपुर से 13, राजगांगपुर से छह, बणई से 10, तलसरा से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही एवं उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। सबसे ज्यादा उत्साहित बुर्जुगों की दिखी। वे सुबह से ही मतदान के लिए लाइन में लगे दिखे।
सुबह की भीड़ में नए वोटरों की उपस्थिति कम रही। वहीं सुंदरगढ़ संसदीय सीट के बीजद उम्मीदवार सह हॉकी इंडिया के कप्तान दिलीप तिर्की ने भी सुबह जल्दा के नीलशैल कॉलेज के बूथ नंबर 66 में मतदान किए थे।