Move to Jagran APP

बीस आइएएस इधर से उधर

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ जारी फेरबदल सूची में बयनिका निदेशक विष्णुप्रसाद मिश्र को ओएसएस कमिश्नर का सचिव बनाया गया है।

By BabitaEdited By: Published: Mon, 09 Apr 2018 11:49 AM (IST)Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:56 AM (IST)
बीस आइएएस इधर से उधर
बीस आइएएस इधर से उधर

भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य सरकार ने शनिवार 20 वरिष्ठ अधिकारियों की बदली की है। इनमें सुशांत कुमार बारिक बयनिका विभाग के निदेशक बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ जारी फेरबदल सूची में बयनिका निदेशक विष्णुप्रसाद मिश्र को ओएसएस कमिश्नर का सचिव बनाया गया है।

loksabha election banner

इसी तरह मार्कफेड एमडी तथा समवाय विभाग के अतिरिक्त सचिव विरंचि नारायण महांती को प्राथमिक शिक्षा निदेशक, राजस्व बोर्ड के अतिरिक्त सचिव सुब्रत शतपथी को राजस्व बोर्ड एफए, राजस्व बोर्ड के संयुक्त सचिव रूद्र प्रसन्न साहू को ओएसआरटीसी डीएम, जल संसाधन विभाग के एलएओ निहार रंजन दास को अनुगुल डीयूडीए पीडी, एससीबी मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी डॉ. प्रताप कुमार मिश्र को मार्कफेड एमडी, गोपबंधु एकेडमी के संयुक्त कमिश्नर डॉ. चित्तरंजन पशायत को आरएमएसए का संयुक्त निदेशक, सेरीफेड एमडी तथा उत्कलिका एमडी (इंचार्ज) सत्यरंजन साहू को महिला एवं शिशु विकास विभाग का संयुक्त सचिव, पीसीसीएफ के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी रेगा गीताराणी पटनायक को एमडी सेरीफेड तथा उत्कलिका एमडी (इंचार्ज), जगतसिंहपुर के डीआरडीए, एपीडी सुमीता सरकार

को कटक, डीयूडीए, पीडी, ओएमसी चीफ विजिलेंस अधिकारी अंबर कुमार कर को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, छत्रपुर उपजिलाधीश सुधाकर शवर को रायगढ़ा एडीएम, कोरापुट शहीद लक्ष्मण नायकमेडिकल कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी सुजाता मिश्र को कोरापुट एडीएम के साथ पूर्व पद का अतिरिक्त दायित्व, इडको, भुवनेश्वर लैंड ऑफिसर  प्रफुल्ल कुमार स्वांई को गोपबंधु एकेडमी का संयुक्त कमिश्नर पद पर बदली किया गया है।

बांकी अतिरिक्त उपजिलाधीश सविता मलिक को पीसीसीएफ, भुवनेश्वर के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी, तिहिड़ी तहसीलदार अजीत कुमार प्रधान को पाललहड़ा उपजिलाधीश, ओडि़आ भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त सचिव धनंजय स्वाईं को जीए विभाग में ऑफिसर ड्यूटी एवं अताबिरा तहसीलदार दौलत चंद्रकर को पदमपुर उपजिलाधीश के तौर पर बदली किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.