जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में राजधानी भुवनेश्वर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग के नाम पर 4 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है।

एसआईटी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत ने कटक में काले धन पर एसआईटी की नौवीं बैठक के बाद कहा कि मामला अब अदालत में है, लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि अर्चना को संपत्ति किस स्रोत से मिली।

ओडिशा में भारी मात्रा में गांजा जब्त किया जा रहा है, जबकि ब्राउन शुगर और हेरोइन भी जब्त की जा रही है। नशीले पदार्थों, रियल एस्टेट और सोने के कारोबार के नाम पर बड़ी मात्रा में काले धन का कारोबार किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष अदालतों का गठन किया जाए।

जून में सौंपी जाएगी SIT की 9वीं रिपोर्ट

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत ने कहा कि काले धन पर एसआईटी की नौवीं रिपोर्ट जून में सौंपी जाएगी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया हिस्सा

न्यायमूर्ति पसायत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, प्रत्यक्ष कर विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सिटी जीएसटी, अपराध शाखा, सतर्कता और ओडिशा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अब देशभर में नशीले पदार्थों के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। उम्मीद से अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों के उत्पाद जब्त किए जा रहे हैं।

Edited By: Yashodhan Sharma