Odisha Covid Updates: ओडिशा में कोविड के आए 17 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 73
ओडिशा ने शुक्रवार को कोविड-19 के 17 नए पॉजिटिव मामले किये दर्ज ।जिससे कुल कोविड संक्रमित मामलों की संख्या 73 पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 5600 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिनमें से कोविड-19 के 17 नई पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई हैं।