Move to Jagran APP

PM Modi video conferencing: प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में ओडिशा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी तीन मांगें

PM Modi video conferencing देश में कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की।

By Babita kashyapEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 12:03 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 12:03 PM (IST)
PM Modi video conferencing: प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में ओडिशा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी तीन मांगें
PM Modi video conferencing: प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में ओडिशा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी तीन मांगें

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा के समय तीन मांगें रखी है। राज्य स्तरीय प्लस-2 परीक्षा खत्म होने के बाद ही राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेशिका परीक्षा की जाए। इसके साथ ही उपसागरीय देशों में अभी भी कुछ ओडिआ प्रवासी फंसे हुए हैं, ऐसे में उन्हें वापस लाने के लिए केन्द्र सरकार व्यवस्था करें। 

loksabha election banner

 इसके अलावा ट्रेन एवं विमान आवागमन लगाया गया प्रतिबंध जारी रहे। काफी संख्या में प्रवासी ओडिशा लौट रहे हैं एवं मानसून भी आ गया है, ऐसे में ओडिशा के लिए जून महीना सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऐसी हालात में प्रतिबंध को जारी रखने की मांग मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री से की है।

गौरतलब है कि कोरोना मुकाबला के लिए ओडिशा के साथ 15 राज्य के 15 राज्य के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा की है। अनलाक वन घोषणा होने के एक सप्ताह के बाद आर्थिक कार्यकलाप एवं कोरोना में ब्रेक लगाने के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में मुख्यमंत्रियों का मत प्रधानमंत्री ने लिया है।

LIVE Coronavirus Odisha Update ओडिशा के 18 जिलों से 174 नए संक्रमितों की पुष्टि, 1451 मरीज सक्रिय

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर ओडिशा सरकार काफी चिंतित है और इससे निपटने का भरसक प्रयासकर रही है। ओडिशा में वीरवार को पुन: 18 जिले से 174 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।   प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4512 तक पहुंच चुका है। हालांकि इसमें से 3047 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1451 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 11 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।  

Jagannath Puri Rath Yatra 2020: दशमूूूला काढ़ा पीने के बाद स्वस्थ हुए महाप्रभु श्री जगन्नाथ, रथयात्रा को लेकर चर्चा

 चीन के प्रति लोगों में आक्रोश, गुजरात में चीनी ध्‍वज व राष्ट्रपति जिनपिंग की फोटो आग के हवाले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.