Move to Jagran APP

Odisha By Election Result 2020: ओडिशा में बालेश्वर सदर व तिर्तोल सीट पर बीजद का कब्जा, पटनायक का जादू बरकरार

Odisha By Election Result 2020 बीजद ने भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी बालेश्वर सदर सीट छीन ली है। वहीं तिर्तोल सीट को बचाने में पार्टी कामयाब हुई है। पार्टी ने कहा कि ओडिशा में अब भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जादू बरकरार है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 01:52 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 09:24 PM (IST)
Odisha By Election Result 2020: ओडिशा में बालेश्वर सदर व तिर्तोल सीट पर बीजद का कब्जा, पटनायक का जादू बरकरार
ओडिशा में बालेश्वर सदर व तिर्तोल सीट पर बीजद का कब्जा। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जेएनएन। Odisha By Election Result 2020: ओडिशा में दो सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव के परिणाम मंगलवार की देर शाम घोषित कर दिए गए। दोनों सीटों पर बीजू जनता दल (बीजद) ने कब्जा जमाया है। बालेश्वर सदर सीट से स्वरूप दास व तिर्तोल से विजय शंकर दास ने जीत दर्ज की है। बीजद ने भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी बालेश्वर सदर सीट छीन ली है। वहीं, तिर्तोल सीट को बचाने में पार्टी कामयाब हुई है। पार्टी ने कहा कि ओडिशा में अब भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जादू बरकरार है। उनके जादू के कारण ही दोनों सीटों पर जीत हुई है। बताते चलें कि दोनों सीटों पर इसी महीने की तीन तारीख को मतदान हुआ था।

loksabha election banner

बीजद के स्वरूप दास ने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के मानस दत्ता को 13395 मतों से हराया। स्वरूप दास को कुल 82810 मत तथा मानस दत्ता को 69415 और कांग्रेस को 4901 मत प्राप्त हुए हैं। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों बेणुधर बारिक को 1245, भाग्य पटनायक को 307 और मोहम्मद नुमान को 245 वोट मिले हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने बीजद के उम्मीदवार जीवन प्रदीप दास को करीब 13000 से ज्यादा मतों से हरा दिया था। जीवन प्रदीप दास बालेश्वर सदर से लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे। पर डेढ वर्ष बाद हुए उपचुनाव में बीजद ने भाजपा से सीट छीन ली है।

उधर, तिर्तोल विधानसभा सीट पर बीजद उम्मीदवार विजय शंकर दास ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार राजकिशोर बेहेरा को 39511 वोट से पराजित किया है। विजय शंकर दास को 84556 और राजकिशोर बेहेरा को 45045 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार हिमांशु मलिक को 26760 वोट मिले हैं। सुबह आठ बजे इन दोनों सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआती रुझानों से ही बीजद आगे चल रहा था। आखिरकार दोनों सीटों पर बीजद ने जीत हासिल कर ली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.