Move to Jagran APP

Odisha 12th Result 2023 Live: ओडिशा साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे चेक करें परिणाम

Odisha 12th Result 2023 Live काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने 1 मार्च से 5 अप्रैल तक राज्य भर के 1145 केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षा ली थी। जिसमें करीब 3.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था। ओडिशा बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Wed, 31 May 2023 10:50 AM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 12:03 PM (IST)
Odisha 12th Result 2023 Live: ओडिशा साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे चेक करें परिणाम
Odisha 12th Result 2023 Live Science and Commerce Result-ओडिशा साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट

जागरण डिजिटल, भुवनेश्वर। ओडिशा के 12वीं साइंस और कॉमर्स के छात्रों का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने बुधवार सुबह 11 बजे कक्षा 12वीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है।

loksabha election banner

सीएचएसई की ओर से आज पहले चरण में वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए गए। आर्ट्स स्ट्रीम के ओडिशा एचएसई परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि ओडिशा बोर्ड ने 1 मार्च से 5 अप्रैल तक राज्य भर के 1,145 केंद्रों पर 12वीं बोर्ड के परीक्षा का आयोजन किया था। इस साल परीक्षा में लगभग 3.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 2 लाख 19 हजार 110 और साइंस स्ट्रीम में 91 हजार 379 और कॉमर्स में 23,148 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

पिछले साल 2022 में साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 96.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 89.20 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 82.10 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

पिछले साल, आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 3,21,508 छात्र सीएचएसई प्लस 2 परीक्षा में शामिल हुए थे।

ओडिशा 12 वीं का रिजल्ट 2023: ओडिशा +2 कॉमर्स, साइंस का रिजल्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर लॉग ऑन करें
  • होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • प्रदान किए गए क्षेत्रों में, अपना रोल नंबर / अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

85.67 प्रतिशत लड़कियां पास

ओडिशा सीएचएसई 12वीं परिणाम 2023 के अनुसार, कुल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 84.93 है। पिछले साल विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.12 प्रतिशत था, जबकि वाणिज्य और कला में क्रमशः 89.20 प्रतिशत और 82.10 प्रतिशत था।

इस साल कुल 92,950 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 78,938 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 84.28% और लड़कियों का पास प्रतिशत 85.67% दर्ज किया गया।

यहां जानें साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 

ओडिशा के कक्षा 12 विज्ञान परीक्षा 2023 में कुल 39,573 छात्रों ने प्रथम डिवीजन से पास हुए। 24,257 ने द्वितीय श्रेणी और 14,852 ने तृतीय श्रेणी हासिल की है।

SMS के माध्यम से ऐसे देखें ओडिशा 12वीं परिणाम 2023

छात्र 'RESULT FOR12 ROLL NUMBER' लिखकर एसएमएस के माध्यम से अपने सीएचएसई ओडिशा +2 परिणाम 2023 देख सकते हैं और इसे 56263 पर भेज सकते हैं। आपको परिणाम आपके फोन पर मैसेज से मिलेगा।

गजपति जिले के छात्रों का खराब प्रदर्शन

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला गजपति रहा। यहां सबसे कम पास प्रतिशत 61.55 रहा। इसके साथ निचले पायदान पर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.