नयागढ़ लेटराइट खदान घोटाला: अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रावई, 6 अधिकारी निलंबित

नयागढ़ के राणापुर प्रखंड के मयूरझलिया में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसके तहत 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिनमें से निलंबित अधिकारियों में दो राजस्व निरीक्षक दो अनुभाग अधिकारी एक पर्यवेक्षक और एक कनिष्ठ राजस्व सहायक शामिल हैं।