अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। ओडिशा में स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास मौत मामले में हत्या के आरोपी गोपाल कृष्ण दास ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में हत्या के सीन को रीक्रिएट किया। आरोपित गोपाल दास ने हत्या के दृश्य को फिर से बनाया और दिखाया कि किस तरह उसने दोनों हाथों से पिस्तौल को कसकर पकड़ रखा था और नव किशोर दास को उस दिन गोली मार दी थी। इसके बाद उसने अपने आस-पास के लोगों को डरा दिया और अपराध स्थल से भागने की योजना बनाई, तब पुलिस ने उसे दबोच लिया और हिरासत में ले लिया।

रिटायर्ड जस्टिस जेपी दास भी रहे मौजूद

इस दौरान पूरे दृश्य को मुख्य आरोपी गोपाल कृष्ण दास द्वारा शारीरिक और मौखिक दोनों तरह से वर्णित किया गया और इस सीन रिक्रिएशन को विशेष रूप से आरक्षित एक ड्रोन द्वारा रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान वहां रिटार्यड जस्टिस जेपी दास भी मौजूद रहे।

गोलीकांड में मंत्री के साथ घायल जीवन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

इधर गोलीकांड में घायल होकर इलाज के बाद नया जीवन पाकर बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास के अनुगत जीवन नायक ने, मंगलवार के दिन हॉस्पिटल से यहां पहुंचने के बाद आराध्य देवी माता समलेश्वरी के मंदिर पहुंचे और अपने नए जीवन के लिए उनकी कृपा को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के साथ घटनावाले दिन की याद को ताजा किया।

गौरतलब है, कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को आरोपी गोपाल दास ने 29 जनवरी को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर में पुलिस और अन्य लोगों की उपस्थिति में उस समय दिनदहाड़े गोली मार दी थी जब वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने वाहन से बाहर निकल रहे थे।

मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने मंत्री की हत्या के पीछे के आरोपित गोपाल के मकसद का पता लगाने के लिए अपने अधिकारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया है। हालांकि, घटना के दस दिन बाद भी कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।

Edited By: Yashodhan Sharma