अनुगुल/भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में पुलिस ने शनिवार सुबह मयूरभंज जिले के बेटनोटी-नदापुर जंगल के पास एक सड़क के पास एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे अर्धनग्न शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

वारदात से पहले रात में अकेली थी महिला

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने पति और 2 बच्चों के साथ पास के एक गांव में रहती थी। शुक्रवार की रात वह अपने पति व छोटे बेटे के साथ खाना खाकर सोने चली गई। दूसरी ओर, मृतका का पति कथित तौर पर पास के गांव में एक आदिवासी मेले (आदिवासी गांव) में गए थे, जबकि उनका बड़ा बेटा एक दोस्त के घर सोने गया था। सुबह ग्रामीणों ने महिला को बेटनोती-नादापुर साल जंगल के पास एक सड़क के किनारे अर्धनग्न हालत में खून से लथपथ पड़ा पाया।

बालात्कार की आशंका

हालांकि, पुलिस अभी तक महिला की मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है, लेकिन उन्हें संदेह है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर कहीं और हत्या कर दी गई और उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया। जंगल में एक स्थान पर मिले खून के धब्बे और सड़क की ओर फैले हुए निशान बताते हैं कि महिला को 'दुष्कर्म' और 'हत्या' करने के बाद 200 मीटर से अधिक तक घसीटा गया था।

Edited By: Yashodhan Sharma