Odisha Crime: कटक से बलांगीर लाई जा रही कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त, तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार
Cough Syrup Seized ओडिशा में कुछ दिन पहले कटक से बलांगीर लाए जा रहे कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त हो चुकी है। इस मामले में बलांगीर पुलिस द्वारा 37 कारोबारियों की गिरफ्तारी के बावजूद बलांगीर जिले में कटक से कफ सिरप की सप्लाई बंद नहीं हुई है।