Odisha News: 2 साल से निर्माणाधीन पड़ा है पुल, ग्रामीणों का जीवन दुश्वार; एंबुलेंस के लिए भी नहीं है रास्ता

विकास बिना रुके कोरापुट जिले के बंधुगांव ब्लॉक के दिमितिगुड़ा गांव से कोसों दूर निकल चुका है। जहां एक निर्माणाधीन पुल ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है। इस कारण ग्रामीणों की काफी परेशानी बढ़ गई है।