Odisha Crime: कोइडा बीडीओ पल्लवी रानी राज और सहकारी अभियंता से मारपीट, BDO के पिता गिरफ्तार; भाई फरार

कोईडा बीडीओ पल्लवी रानी राज का विवादों से नाता छूट नहीं रहा है। मंगलवार की रात 10 बजे नए विवाद में कोईडा बीडीओ पल्लवी रानी अपने पिता व भाई की पिटाई से घायल हो गईं। कथित तौर पर उनके साथ प्रखंड के सहायक अभियंता अभीषेख पानीग्राही भी मौजूद थे।