अनुगुल/भुवनेश्वर, संतोष कुमार पांडेय। ओडिशा में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार को खोर्धा और कटक जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर और गांजा जब्त किया। उन्होंने तस्करी मामलों में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार भी किया।
गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने खोर्दा कस्बे के हवेली पड़िया और न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में छापेमारी की और उनके पास से 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करने के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दो स्थानीय तस्कर पिछले कई सालों से नशा तस्करी मामले में शामिल थे। आबकारी विभाग ने गिरफ्तारी के बाद इन्हें कोर्ट भेज दिया गया। वहीं जब्त की गई ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
कटक से 72 किलो गांजा जब्त
इसी तरह आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने कटक के जगतपुर गोलेइ छक के पास छापा मारा और एक शानदार कार का रास्ता रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 72 किलो गांजा मिला।
नशा रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने गांजा और वाहन दोनों को भी जब्त कर लिया। उन्होंने वाहन में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान अधिकारी को पता चला कि वे गंजाम जिले के बरहमपुर से गांजा पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
चारों आरोपियों को जेल
दोनों मामलों में आबकारी विभाग ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट चलान कर चारों नशा तस्करों को जेल भेज दिया है तथा आबकारी विभाग उक्त मामले की गहराई से छानबीन कर रहा है।