Odisha: आधे घंटे के अंदर 5 हजार बार कड़की बिजली, पांच लोगों की मौत

Odisha Thunderstorm ओडिशा में बुधवार शाम के समय बादलों की गड़हाट ए​वं वज्रपात से पूरा आसमान थर्रा गया। आधे घंटे के अंदर सैकड़ों बार हुई वज्रपात की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। वासुदेवपुर इलाके में आधे घंटे तक हुए वज्रपात ने आसमान का दृश्य बदल दिया।