Move to Jagran APP

पर्यटकों के लिए खुला ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर: बार कोड स्‍कैन कर टूरिस्‍ट कर रहे हैं प्रवेश

Konark Sun Temple Open News ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को आते देख तीन माह से बंद पड़े कोणार्क सूर्य मंदिर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। ऑनलाइन लिए गए टिकट के बार कोड स्कैन कर पर्यटक प्रवेश कर रहे हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Mon, 02 Aug 2021 12:53 PM (IST)Updated: Mon, 02 Aug 2021 12:53 PM (IST)
पर्यटकों के लिए खुला ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर: बार कोड स्‍कैन कर टूरिस्‍ट कर रहे हैं प्रवेश
विश्व प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले साढ़े तीन महीन से बंद रहने वाला विश्व प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। विशेष गाइडलाइन के बीच आज से कोणार्क मंदिर के अन्दर ऑनलाइन लिए गए टिकट के बार कोड स्कैन कर पर्यटक प्रवेश कर रहे हैं।

loksabha election banner

केन्द्र सरकार की कोविड मार्गदर्शिका के मुताबिक पर्यटकों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजिंग, थर्मल स्‍क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। एक दिन में दो बार में दो हजार पर्यटकों को कोणार्क मंदिर के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। सूर्य मंदिर में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर के सामने लगाए गए बार कोड को खुद अपने मोबाइल में स्कैन कर टिकट लेने की व्यवस्था की गई है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे सूर्य मंदिर का गेट खुलने के बाद पर्यटकों ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश करना शुरू किया। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोणार्क मंदिर में पर्यटकों के प्रवेश की अनुमति तो दे दी है मगर स्थानीय गाइड, फोटोग्राफर, हथकरघा व्यवसायी आदि को अनुमति नहीं दी है। ऐसे में इनके बीच निराशा का माहौल है। पर्यटकों को भी कोणार्क मंदिर में फोटोग्राफरों से फोटो ना खिंचवाने का मलाल हो रहा है। ऐसे में सूर्य मंदिर खोलने के निर्णय का कोणार्क के लोगों ने स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद जगी है कि एक बार फिर जीवन जीविका सामान्‍य हो जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से अगस्त महीने के लिए जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक मंगलवार से समलेश्वर मंदिर को भी खोल दिया गया है। इसके साथ ही बुधवार से नंदनकानन को भी खोलने की चर्चा चल रही है। 5 अगस्त को भीतरकनिका उद्यान भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। अगस्त गाइडलाइन के मुताबिक पूरे राज्य में आज से अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि भुवनेश्वर, कटक एवं पुरी में साप्ताहिक शटडाउन अभी भी जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.