Move to Jagran APP

पुरी के गोल्‍डन बीच को मिला प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग' का सम्‍मान

पुरी में स्थित गोल्‍डन बीच (Golden Beach of Puri) को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा इस बीच को फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन द एजुकेशन (FEE) द्वारा ब्लू फ्लैग (Blue Flag ) से सम्‍मानित किया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 08:45 AM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 08:45 AM (IST)
पुरी के गोल्‍डन बीच को मिला प्रतिष्ठित 'ब्लू फ्लैग' का सम्‍मान
'ब्लू फ्लैग' से सम्‍मानित हुआ पुरी का गोल्‍डन बीच

पुरी, एएनआइ। पुरी में गोल्डन बीच को फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (Foundation for Environment Education ) द्वारा 'ब्लू फ्लैग (Blue Flag ) ’प्रमाणन से सम्मानित किया गया है, इस बीच को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

prime article banner

 

गौरतलब है कि पुरी के गोल्‍डन बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन पाने वाले तट को सबसे साफ तट माना जाता है। पुरी का गोल्‍डन बीच  देश के उन 8 समुद्र तटों में से एक है, जिसे फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (एफईई) डेनमार्क द्वारा ब्लू फ्लैग से सम्‍मानित किया गया है। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर के द़वारा जानकारी साझा की कि गोल्डन बीच को कड़े पर्यावरण मानकों और विश्वस्तरीय पर्यटक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए यह प्रतिष्ठित टैग दिया गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “यह साझा करते हुए मुझे  बहुत खुशी है कि पुरी के गोल्डन बीच को एफईई डेनमार्क द्वारा ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है। यह प्रसिद्ध इको-लेबल इस विश्व स्तरीय हैरिटेज सिटी के आकर्षण को और बढ़ाएगा।”

 बता दें कि इस टैग को प्राप्‍त करने के लिए बीच को 33 मानदंड पूरे करना आवश्‍यक है, जिसमें पर्यावरण, शैक्षिक, सुरक्षा जैसे एफईई द्वारा निर्धारित कई मानदंड शामिल हैं। पुरी का यह सुंदर बीच दिगबारेनी स्कवायर से मेफेयर होटल के बीच 870 मीटर में फैला हुआ है,  इसे राज्य वन और पर्यावरण विभाग और पर्यावरण मंत्रालय के विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन परियोजना (आईसीजेडएमपी ) के तहत विकसित किया गया है।”


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.