Move to Jagran APP

भुवनेश्‍वर में पांच नकली पत्रकार गिरफ्तार, धमकाकर वसूलते थे रंगदारी

ओडिशा के भुवनेश्‍वर में व्यापारी को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 5 नकली पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो की तलाश जारी । 24 हजार 450 रुपया दो कार 11 मोबाइल फोन 4 बाइक और 6 नकली परिचय पत्र जब्त।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 11:23 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 11:23 AM (IST)
भुवनेश्‍वर में पांच नकली पत्रकार गिरफ्तार, धमकाकर वसूलते थे रंगदारी
भुवनेश्‍वर में पांच नकली पत्रकार गिरफ्तार; दो की तलाश जारी

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राजधानी भुवनेश्वर में कुकुरमुत्ते की तरह नकली पत्रकार फैल गए हैं। कोई वेब पोर्टल खोलकर बैठ गया है तो कोई गले में आइकार्ड लटकाकर, गाड़ी के आगे एवं पीछे प्रेस लिखकर शहर में घूम रहा है। लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगते हैं। रंगदारी ना देने पर टीवी पर या वेब पोर्टल में खबर दिखाकर संस्था को बंद करा देने की धमकी देते हैं। ऐसे ही एक रैकेट को भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने दबोचा है। 

loksabha election banner

 

जानकारी के मुताबिक तमांडो भगवानपुर में मौजूद ज्योति ट्रेडर्स नाम घी फैक्ट्री के मालिक के पास 7 नकली पत्रकार पहुंचे और रंगदारी मांगी। इस संदर्भ में शिकायत होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल स्क्वार्ड की टीम ने रंगदारी मांगने वाले एक कार के ड्राइवर के साथ 5 वेब पोर्टल के पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इन नकली पत्रकारों में वेब पोर्टल टाइम्स ओडिआ का रिपोर्टर कान्हूचरण नायक, टंकपाणीरोड में रहने वाला नृसिंह बेहेरा, आइएवाई न्यूज का पत्रकार बताने वाला विनायक बेहेरा, विजन टीवी का पत्रकार विश्वरंजन महांति, अनन्या न्यूज का पत्रकार लक्ष्मीकांत साहू एवं कार का ड्राइवर तथा बरगड़ निवासी बलराम बेहेरा शामिल है। 

पुलिस ने इनके पास से 24 हजार 450 रुपया, दो कार, 11 मोबाइल फोन, 4 बाइक, 6 नकली परिचय पत्र तथा बूम को जब्त किया है। इनके नाम पर तमाण्डो पुलिस ने आईपीसी दफा 395, 455 में एक मामला  (नंबर 140 बटा 20) दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट चालान कर दिया। इनकी जमानत नामंजूर हो जाने के बाद इन्हें झारपड़ा जेल भेज दिया गया है। फरार रहने वाले आन्य दो नकली पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी जारी रखी है। 

 

सूचना के अनुसार तमाण्डो भगवानपुर में ज्योति ट्रेडर्स नामक एक तेल फैक्ट्री है। इसे आलोक पाढ़ी एवं तोफान बारिक पार्टनरशिप में चलाते हैं। 24 अक्टूबर को आलोक उक्त फैक्ट्री में अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट पर 7 युवक खुद को पत्रकार बताकर पहुंचे। आलोक एवं तोफान कुछ समझ पाते इससे पहले वे फैक्ट्री के अन्दर घुस गए और वीडियो बनाने के साथ यहां पर क्या हो रहा है, सवाल किया। फैक्ट्री में दीया जलाने वाला घी बनाया जाने की बात आलोक ने कही। हालांकि इन सातों पत्रकारों ने इसके  कागजात मांगे। आलोक ने कागजात दिखाया तो इन अभियुक्तों ने कागजात को फेंक दिया और कहा कि यहां नकली घी बन रहा है। 

इसे हम टीवी में दिखाएंगे। हालांकि टीवी में चलाने से पहले समझौता करने को कहा। फैक्ट्री मालिक आलोक को धक्का भी मारते हुए कैश काउंटर से नकद 34 हजार रुपया ले लिए। इनकी धमक से मालिक आलोक डर गए। इन पत्रकारों ने कहा कि फोन से 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दो अन्यथा अब पुलिस छापामारी करने के लिए आएगी। आलोक ने डर के मारे 99 हजार रुपया और उसके बाद 31 हजार रुपया जमा किया। इस तरह से 1 लाख 64 हजार रुपये इन नकली पत्रकारों ने व्यापारी से ले लिया। इनके चले जाने के बाद आलोक ने तमाण्डो थाने में लिखित शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.