Odisha Honey Trap: अर्चना नाग के घर पर लगे CCTV की हार्ड डिस्क गायब, तलाशने में जुटी ED; खुल सकते हैं कई राज
Odisha Honey Trap अर्चना नाग के आलीशान बिल्डिंग के आसपास दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे थे। अब सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब होने से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि हार्ड डिस्क में राजनेताओं व्यापारियों सहित कई रसूख वालों के खिलाफ सबूत मिल सकते हैं।