Odisha Crime: बालेश्वर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 2 ASI और कांस्टेबल समेत 5 घायल

Odisha Crime बालेश्वर में शुक्रवार के अपरान्ह एक आरोपित को पकड़ने उसके घर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित पदमलोचन पात्र ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में एक सब- इंस्पेक्टर दो एएसआई और दो कांस्टेबल घायल हो गए।