Odisha News: SCB मेडिकल में डॉक्टर का बहिष्कार, महिला मरीज के साथ दुष्कर्म करने का है आरोप
कटक के एससीबी मेडिकल में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद शख्त कारवाई करते हुए आरोपित सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर दिलबर सिंह ठाकुर को एससीबी मेडिकल कॉलेज से बहिष्कार कर दिया है। यह फैसला मामले की जांच करने के बाद लिया गया है। जांच के बाद डीएमईटी की अगुवाई में गठित 3 सदस्यों की टीम ने रिपोर्ट तैयार की थी।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के एससीबी मेडिकल में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म घटना में शख्त कारवाई की गई है है। कारवाई के तौर पर आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर दिलबर सिंह ठाकुर को एससीबी मेडिकल कॉलेज से बहिष्कार किया गया है।
सरकार के निर्देश के अनुसार शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए डीएमईटी की अगवाई में गठित 3 सदस्यों वाली टीम ने रिपोर्ट तैयार की थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर ठोस कदम उठाने के लिए एससीबी मेडिकल के आला अधिकारी को खत लिखकर निर्देश दिया गया था।
यह खत शुक्रवार को मिलने के बाद कॉलेज काउंसिल की एक जरूरी बैठक चली थी। उस बैठक में सर्व सहमति से आरोपी डॉक्टर को एससीबी मेडिकल से बहिष्कार करने के लिए निर्णय लिया गया है।
एससीबी मेडिकल के अधीक्षक और अध्यक्ष ने दी जानकारी
यह जानकारी एससीबी मेडिकल के अधीक्षक तथा अध्यक्ष के जिम्मेदारी पर रहने वाले प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर मिश्र ने गण माध्यम को दी है।
दूसरी ओर दिलबर डॉक्टर की डिग्री सर्टिफिकेट रद्द करने के लिए पुलिस रिपोर्ट दाखिल करने के बाद काउंसिल ऑफ मेडिकल रजिस्ट्रेशन की ओर से अगली कारवाई के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा, यह सूचना दी गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि एससीबी मेडिकल के कार्डियोलॉजी विभाग में मौजूद एक रूम में छुट्टी के दिन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर दिलबर एससीबी मेडिकल के ही एक डॉक्टर छात्र की मां और मामी के साथ दुष्कर्म करने की घटना को लेकर पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। राज्य सरकार इस संवेदनशील घटना की जांच पड़ताल करने के लिए तीन सदस्यों वाली टीम का गठन किया था।
इसमें राज्य मेडिकल शिक्षा और तालीम निर्देशक यानी डीएमईटी प्रोफेसर डॉक्टर संतोष कुमार मिश्र, एससीबी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पर रहने वाले अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर मिश्र एवं सहायक डीएमईटी प्रोफेसर डॉक्टर रोमा रतन को लेकर गठित टीम संपूर्ण घटना की जांच पड़ताल करते हुए रिपोर्ट दिया था। जिसके आधार पर यह कारवाई की गई है।
ये भी पढ़ें-
ओडिशा में आबकारी विभाग की छापेमारी, बीते 4 दिनों में 77 हजार लीटर देसी शराब जब्त; 845 गिरफ्तार