क्राइम ब्रांच ने नव किशोर दास हत्याकांड में दाखिल की चार्जशीट, अब तक हत्या के पीछे का मकसद नहीं आया सामने
बीते 29 जनवरी को गोपाल ने गोली मारकर नव दास की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे राज्य में हलचल पैदा कर दी थी। भाजपा ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
HighLights
- 29 जनवरी को एएसआई गोपाल दास ने नव किशोर दास को मारी थी गोली
- क्राइम ब्रांच ने तैयार की अंतिम 543 पन्नों की चार्जशीट
- गोपाल पर आर्म्स एक्ट की धारा 307, 302 और 27 (1) के तहत मामला दर्ज
संसू, अनुगुल। ओडिशा क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या के मामले में बर्खास्त एएसआइ गोपाल दास के खिलाफ झारसुगुड़ा जिला अदालत में अंतिम 543 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
29 जनवरी को की गई थी नव दास की हत्या
चार्जशीट के मुताबिक, 29 जनवरी को झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में गोपाल दास ने नव किशोर दास की हत्या कर दी थी। आरोपित ने मंत्री के सीने पर बेहद करीब से गोली चलाई थी। पुलिस ने आरोपित गोपाल दास को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्या के पीछे का मकसद अभी तक सामने नहीं आया है।
चार्जशीट जमा करने झारसुगुड़ा गई क्राइम ब्रांच की टीम
बर्खास्त एएसआइ आरोपित गोपाल दास के खिलाफ चश्मदीद गवाहों के बयानों और वैज्ञानिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई चार्जशीट को जमा करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा गई है।
गोपाल पर आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
आरोपित गोपाल पर आर्म्स एक्ट की धारा 307, 302 और 27 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर, शीतल षष्ठी के कारण अदालती अवकाश के दिन चार्जशीट दायर किए जाने से साजिश में और इजाफा हुआ है।
नव दास पर गोपाल ने सामने से चलाई थी गोलियां
गौरतलब है कि नव दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से उन पर नजदीक से गोलियां चला दीं। उन्हें तुरंत झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया और बाद में भुवनेश्वर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई।
नव दास की बेटी दीपाली दास बनीं विधायक
जांच एजेंसी पर पहले मानसिक रूप से अस्थिर गोपाल दास का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था। कई राजनीतिक नेताओं ने भी आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे कुछ बड़े लोगों की संलिप्तता की बड़ी साजिश है। इस बीच, उपचुनाव जीतने के बाद नव दास की बेटी दीपाली दास झारसुगुड़ा से विधायक चुनी गई हैं।