कोरोना का कभी भी नहीं होगा अंत, आते रहेंगे नए वैरिएंट: विजय महापात्र
ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र का कहना है कि वायरस का एक के बाद एक नया वैरिएंट आता रहेगा कोरोना का कभी भी अंत नहीं होगा। जब पैंडेमिक या फिर कोई वैरीएंट का ग्राफ नीचे जाता है तो फिर वह ऊपर नीचे होता है।