Move to Jagran APP

Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में बढ़ती ही जा रही है संक्रमितों की संख्‍या, रिकार्ड 3996 नए मामले दर्ज

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है शुक्रवार को रिकार्ड 3996 नए मरीज सामने आये हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 12:41 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 12:41 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में बढ़ती ही जा रही है संक्रमितों की संख्‍या, रिकार्ड 3996 नए मामले दर्ज
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में बढ़ती ही जा रही है संक्रमितों की संख्‍या, रिकार्ड 3996 नए मामले दर्ज

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रिकार्ड 3996 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के साथ 14 संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। इन संक्रमित मरीजों में से से 2359 क्वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 1637 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार 117 तक पहुंच गई है। 1 लाख 8 हजार 1 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में 34458 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसी तरह से आज जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उसे मिलकार प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 605 हो गई है जबकि 53 लोगों की मौत कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से हुई है। 

loksabha election banner

खुर्दा से सर्वाधिक 606 नए मामले  

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुन: खुर्दा जिले से सर्वाधिक 606 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इसके अलावा कटक जिले से 354, पुरी जिले से 279, अनुगुल जिले से 138, बालेश्वर जिले से 209, बरगड़ जिले से 97, भद्रक जिले से 112, बलांगीर जिले से 124, बौद्ध जिले से 39, देवगड़ जिले से 10, ढेंकानाल जिले से 87, गजपति जिले से 25, गंजाम जिले से 89, जगतसिंहपुर जिले से 122, जाजपुर जिले से 119, झारसुगुड़ा जिले से 79, कालाहांडी जिले से 58, कंधमाल जिले से 47, केन्द्रापड़ा जिले से 130, केन्दुझर जिले से 60, कोरापुट जिले से 93, मालकानगिरी जिले से 47, मयूरभंज जिले से 160, नवरंगपुर जिले से 151, नयागड़ जिले से 77, नुआपड़ा जिले से 103, रायगड़ा जिले से 105, सम्बलपुर जिले से 91, सोनपुर जिले से 91, सुन्दरगड़ जिले से 88 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। 

14 संक्रमितों की मौत

राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 14 मृत्यु को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 605 तक पहुंच गई है। इन 14 लोगों में खुर्दा जिले से 5 लोगों की मौत हुई है जबकि पुरी जिले से 3, मयूरभंज जिले से 2, कोरापुट जिले से 1, कालाहांडी जिले से 1, कटक जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.