अनुगुल/भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के क्योंझर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार तड़के दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। विश्वस्त खबरों के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे लगभग पांच हथियारबंद बदमाशों ने सात लाख रुपये और एक सोने की चेन लूट ली है।

घटना ओडिशा के क्योंझर के आनंदपुर में रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत हसनपुर स्ट्रीट के पास कबाड़िया गोदाम के पास की बताई जा रही है। इस मामले की आनंदपुर के रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल, इस वारदात की विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

इधर राजधानी भुवनेश्वर में जीआरपी पुलिस ने शनिवार को नाबालिग गैंगरेप मामले में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बुलू मल्लिक के रूप में हुई है और उसे जीआरपी पुलिस ने बांकी से गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी को जीआरपी पुलिस ने खुर्दा से गिरफ्तार किया था।

अगवा कर बच्चियों के साथ की थी दरिंदगी

16 जनवरी की रात भुवनेश्वर के पटिया रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और उनके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया। आरोपी 12 और 14 साल की लड़कियों को जबरदस्ती स्टेशन के एक फुट ओवरब्रिज पर ले गए और वहां उनका यौन शोषण किया।

Republic Day 2023: ओडिशा में परेड की रिहर्सल को लेकर 3 दिन ये रूट रहेंगे बंद, डायवर्जन लागू

उड़िया गायक ह्यूमन सागर की पत्नी का आरोप, सिंदूर लगाने पर थी रोक, पति की छवि बचाने के लिए सहती रहीं प्रताड़ना

Edited By: Yashodhan Sharma