असम से एंट्री, कोलकाता में मिला फर्जी आधार कार्ड; भुवनेश्वर से गिरफ्तार हुए 10 बांग्लादेशियों ने किए बड़े खुलासे
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से एसटीएफ ने 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिला। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में रहने वाले एजेंट मोहम्मद हाशिम ने इन सभी लोगों को असम सीमा से भारत में प्रवेश दिलाया। वो भी अवैध रूप से भारत में रह रहा है। इसके साथ ही हाशिम ने ही उन्हें फर्जी आधार कार्ड भी दिया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में घुसपैठ करने वाले दस बांग्लादेशी नागरिकों को अपराध शाखा एसटीएफ ने पकड़ा है। घुसपैठियों में एजेंट के साथ छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्हें भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है, जब वे बेंगलुरु जा रहे थे।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए लोगों की पहचान बेंगलुरु के एजेंट मोहम्मद हाशिम, बांग्लादेश के भालुका जिले के सोजिब खान, सारण कोला रेंडिया गांव के एक नाबालिग, मोरेलगंज थाना क्षेत्र के आलम शेख।
मोहम्मद अजीम, दिल्लार शेख, सोहातुलुक डार, कर्मा बेगम, चांदीपुर पुलिस थाना क्षेत्र की मोनिरा बेगम और दमराई पुलिस थाना क्षेत्र की सहाना बेगम के रूप में हुई है।
असम सीमा से की घुसपैठ
STF को शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि इन लोगों ने असम सीमा के माध्यम से भारत में घुसपैठ की है। इनके पास से भारतीय मुद्रा के साथ बांग्लादेश की मुद्रा भी जब्त की गई है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है और अन्य सभी को झारपड़ा जेल हिरासत में भेज दिया गया है।
एजेंट हाशिम को रिमांड पर लेकर एसटीएफ करेगी पूछताछ
यह पता चला है कि एसटीएफ, एजेंट हाशिम को रिमांड पर लाएगा ताकि घुसपैठ के पीछे के रहस्य को उजागर किया जा सके।
अपराध शाखा एसटीएफ के एसपी रवींद्रनाथ सतपथी के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर डेब्रीगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस पर छापा मारा गया, जो भुवनेश्वर स्टेशन पर रूकी थी।
एजेंट मोहम्मद हाशिम सभी को भारत लाया
- छापामारी के दौरान इन सभी घुसपैठियों की पहचान की गई और पूछताछ के दौरान उन्होंने सारी सच्चाई कबूल कर ली। बेंगलुरु स्थित एजेंट मोहम्मद हाशिम ने उन्हें भारत लाने की बात स्वीकार की है।
- उन्होंने कहा कि हाशिम ने उनके लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
5 मार्च को भारतीय सीमा में किया प्रवेश
एजेंट हाशिम से मिली जानकारी के मुताबिक वह 5 तारीख को असम बॉर्डर के रास्ते से भारत में घुसा था। असम सीमा पर डुबुरी के माध्यम से भारत में घुसने के बाद वे 6 मार्च को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से उन्हें ट्रेन से बेंगलुरु ले जाने की योजना बनाई।
बांग्लादेश से आकर अवैध रूप से रह रहा हाशिम
- एजेंट हाशिम ने आगे कहा कि वह छह साल के लिए बांग्लादेश से आया था और बेंगलुरु में रह रहा था। वह भी अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
- उसके पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट। भारत में रहते हुए वह बांग्लादेश से लोगों को लाकर भारत में रखता था।
कोलकाता में तैयार होते थे फर्जी आधार कार्ड
हाशिम कथित तौर पर कोलकाता में आधार कार्ड तैयार कर रहा था। एजेंट हाशिम ने पुलिस को इस बारे में भी काफी जानकारी दी है कि कौन सा संगठन कोलकाता में ऐसे फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहा है।
यहां तक कि पुलिस ने भी भारत में घुसपैठ करने के उसके नापाक इरादों के बारे में काफी जानकारी जुटाई है।
इन घुसपैठियों की गिरफ्तारी ने भारत की सीमा सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसलिए हाशिम जैसे कई और एजेंट भारत के अलग-अलग शहरों में पाए जाते हैं।
भारत में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां अब एसटीएफ के संपर्क में हैं ताकि उन्हें तुरंत ट्रेस किया जा सके। पता चला है कि इसकी बड़ी जांच होगी।
ये भी पढ़ें
West Bengal: 'बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति', भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।