Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneshwar to Ranchi Train: भुवनेश्‍वर से रांची जाने वाले ध्‍यान दें! इन ट्रेनों में सीट मिलने की है उम्‍मीद, देखें लिस्‍ट

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 09:45 AM (IST)

    Bhubaneshwar to Ranchi Train ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर से भी रांची लौटने वाले यात्रियों की संख्‍या कम नहीं है। होली के मौके पर यहां से बड़ी संख्‍या में यात्री झारखंड लौटते हैं। ऐसे में त्‍योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्री यहां से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति को देखते हुए रिजर्वेशन करा सकते हैं। कुछ ट्रेनों में RAC भी है।

    Hero Image
    भुवनेश्‍वर से रांची जाने वाली ट्रेनों की स्थिति।

    डिजिटल डेस्‍क, रांची। Bhubaneshwar to Patna Train: होली 25 मार्च को है। इससे एक दिन पहले 24 मार्च, शनिवार को होलिका दहन होगा। ऐसे में देश के तमाम दूसरे शहरों में काम करने या पढ़ाई करने वालों का सिलसिला 22 मार्च शुक्रवार या इसके एक-दो दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए हम आपको ओडिशा की राजधानी व सबसे बड़े शहर भुवनेश्‍वर से रांची के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप इसके हिसाब से अपना टूर प्‍लान कर सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्‍वर से रांची जाने वाली ट्रेनों की सूची

    • भुवनेश्‍वर-धनबाद स्‍पेशल (02832 Bbs Dhn Spl)
    • तपस्विनी एक्‍सप्रेस (18452 Tapaswini Expre)

    ट्रेनों में चल रही वेटिंग की स्थिति

    होली का त्‍योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ट्रेनों में सीटें भरती जा रही हैं। भुवनेश्‍वर से रांची के लिए भी चूंकि ट्रेनों की संख्‍या सीमित है इसलिए फिलहाल रिजर्वेशन वेटिंग लिस्‍ट के तहत हो रहा है। आइए इन ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति पर एक नजर डालते हैं-

    19 मार्च 

    20 मार्च

    21 मार्च

    22 मार्च

    यह भी पढ़ें: भाजपा-बीजद गठबंधन की अटकलों के बीच कार्यकर्ताओं को मनाने की चुनौती, कई नेताओं की नाराजगी की बात आ रही सामने

    यह भी पढ़ें: BJP-BJD Alliance: ओडिशा में इस फार्मूले से हो सकता है बीजेपी-बीजेडी में सीटों का बंटवारा, अमित शाह लेंगे अंंतिम निर्णय