संबलपुर से कोलकाता हो रही थी प्रतिबंधित मांस की तस्‍करी, हिंदू संगठन के युवकों की सूझबूझ से एक कंटेनर जब्‍त

संबलपुर में हिंदू संगठन के युवकों की मदद से प्रतिबंधित मांस से लदे एक कंटेनर को जब्‍त करने में मदद मिली है। जबकि ऐसे दो और कंटेनर फरार हो गए हैं। मांस के नमूने टेस्‍ट के लिए भेजे गए हैं।