Odisha News: युवक की हत्या के बाद तनाव, घटना के बाद लोगों ने जमकर काटा बवाल; 7 प्लाटून पुलिस बल तैनात
खुर्दा के मुकुंदप्रसाद गांव में हुई दिन दहाड़े एक समुदाय के युवक की हत्या की घटना के बाद इलाके में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 163 लागू कर दी गई है। इलाके में 7 प्लाटुन पुलिस बल तैनात किया गया है। कई संवेदनशील इलाकों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी के गृह जिले खुर्दा के मुकुंदप्रसाद गांव में हुई दिन दहाड़े हत्या घटने के बाद इलाके में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 163 लागू कर दी गई है।
इलाके में 7 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। विभिन्न संवेदनशील जगहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है। एक साथ 5 से अधिक लोगों को एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
क्या बोले डीजीपी वाई बी खुरानिया
खुद पुलिस डीजी वाई.बी.खुरानिया एवं खुफिया निदेशक सौमेंद्र प्रियदर्शी एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने का निवेदन किया है। पुलिस डीजी ने कहा है कि मुकुंद प्रसाद मौजा के 1, 3, 21 एवं 22 नंबर वार्ड में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू की गई है।
इन इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में रैली, प्रदर्शन, धरना आदि पर रोक लगा दिया गया है। गांव के लोगों से डीजीपी ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना ले।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा है जिसका जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच से पता चला है कि पूर्व दुश्मनी को लेकर यह हत्या घटना हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन दहाड़े खुर्दा मुकुंदप्रसाद में शेख साजिद नामक युवक की एक गुट के लोगों ने संघवद्ध तरीके से हत्या करी दी। शेख उस समय अपने गैरेज में था, इसी दौरान कुछ लोग हाथ में तलवार, डंडा एवं धारदार हथियार लेकर घुसे और उसकी बेहरमी से हत्यी कर दी।
हत्या के बाद मृतक: गुट के लोग सड़क पर उतर आए। कई वाहन एवं दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ टायर जलाकर रास्ता अवरोध किया। इससे भुवनेश्वर की तरफ से जाने वाले वाहन घंटों तक सड़क पर खड़े रहे।
इतना ही दूसरे गुट के लोगों पर हमला करने की पूरी तैयारी करने की सूचना भी मिली है, जिससे इलाके में 7 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें-
ओडिशा में आबकारी विभाग की छापेमारी, 77 हजार लीटर अवैध देसी शराब जब्त; 845 व्यापारी गिरफ्तार