Move to Jagran APP

ओडिशा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, नौ जिलाधीश बदले

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल ि

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jun 2019 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:39 AM (IST)
ओडिशा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, नौ जिलाधीश बदले
ओडिशा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, नौ जिलाधीश बदले

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) एवं ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के कई अधिकारियों का तबादला और कुछ का विभाग बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी आदेश में राज्य के 32 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, नौ जिलों में नए जिलाधीश नियुक्त किए गए हैं। इन जिलों में केंद्रापाड़ा, बालेश्वर, कोरापुट, नुआपाड़ा, कटक, बौद्ध, खुर्दा, जगतसिंहपुर तथा झारसुगुड़ा जिला शामिल है। झारसुगुड़ा के जिलाधीश विभूति भूषण दास को राजस्व विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। जबकि ओएमवीएडीसी के जनरल मैनेजर ज्योति रंजन प्रधान को झारसुगुड़ा का जिलाधीश बनाया गया है।

loksabha election banner

इसी तरह भुवनेश्वर महानगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर समर्थ वर्मा को केंद्रापाड़ा, कोरापुट जिलाधीश के सुदर्शन चक्रवर्ती को बालेश्वर एवं नुआपाड़ा जिलाधीश डा. पोमा टुड्डू को कोरापुट का जिलाधीश नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन (जीए) विभाग में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी मधुस्मिता साहू को नुआपाड़ा जिलाधीश बनाया गया है। इसी तरह ओएएस अधिकारी ललाटेंदु मिश्र को बौद्ध जिले का जिलाधीश, बौद्ध जिलाधीश सीतांशु कुमार राउत को खुर्दा जिलाधीश और कृषि विभाग के अतिरिक्त सचिव संग्राम केशरी महापात्र को जगतसिंहपुर का जिलाधीश बनाया गया है। समवाय विभाग के अतिरिक्त सचिव भवानी शंकर चइनी को कटक का जिलाधीश बनाया गया है।

वहीं, ओडिशा मेडिकल कार्पोरेशन निगम लिमिटेड के संचालन निदेशक अर्चना पटनायक को ओडिशा अस्थाई जल सिचाई निगम का संचालन निदेशक का दायित्व दिया गया है। उन्हें जल संपदा विभाग के विशेष सचिव का भी दायित्व दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव यामिनी षाड़ंगी को मेडिकल कार्पोरेशन का नया दायित्व दिया गया है। सीएमओ में अतिरिक्त सचिव के तौर पर कार्यरत निरंजन साहू को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। इस दायित्व के साथ निरंजन श्रम कमिश्नर के तौर पर अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। राजस्व परिषद के सचिव प्रशांत कुमार सेनापति को कटक स्थित इंस्पेक्टर जनरल रजिस्ट्रेशन भेजा गया है। लिगल मिथोडोलोजी के निदेशक दाशरथी शतपथी को ओडिशा विधानसभा का सचिव बनाया गया है। तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक निर्मल मिश्र को पर्यटन निदेशक के साथ ओडीडीसी का एमडी बनाया गया है। श्रम कमिश्नर अंजन कुमार मलिक को नया आबकारी कमिश्नर बनाया गया है। पर्यटन निदेशक विभूति भूषण पटनायक समवाय सोसाइटी के रजिस्ट्रार के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस पद पर पहले से कार्यरत त्रिविक्रम प्रधान को आबकारी विभाग के अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। कटक जिलाधीश अरविन्द अग्रवाल को सामाजिक कल्याण, महिला शिशु विकास, मिशन शक्ति का निदेशक एवं ओमबाडकर सीईओ बनाया गया है। सीएमसी कमिश्नर शरत चन्द्र नायक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव का दायित्व दिया गया है। खुर्दा जिलाधीश भुपेंद्र एस पनिया को ओपेपा का राज्य प्रोजेक्ट अधिकारी बनाया गया है। जगतसिंहपुर के जिलाधीश गुहा पुनम तापस कुमार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है। केंद्रापाड़ा जिलाधीश प्रेमचंद्र चौधुरी को बीएमसी का कमिश्नर का नया दायित्व दिया गया है। रेघू जीडी को तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक, सुरेंद्र कुमार मीना को राजस्व परिषद का सचिव, अब्दुल अख्तर को कटक स्थित डीआरडीए का प्रोजेक्ट निदेशक (कार्यवाहक) के तौर पर नया दायित्व दिया गया है। बीएमसी के अतिरिक्त कमिश्नर अनन्या दास को सीएमसी कमिश्नर, ओपेपा प्रोजेक्ट निदेशक ज्योति प्रकाश दास को वयन शिल्प विभाग का निदेशक के साथ वयनिका के संचालन निदेशक के तौर अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। उच्चशिक्षा अतिरिक्त सचिव कृपासिंधु मिश्र को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक का दायित्व दिया गया है। इस पद पर रहने वाले लक्ष्मीधर महांती को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव के तौर पर पदोन्नति दी गई है। बालेश्वर जिलाधीश रमेश चंद्र राउत को ईएसआइ का निदेशक बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.