Move to Jagran APP

Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 565 नए मामले और पांच मौतें

Coronavirus ओडिशा में कोरोना से पांच और लोगों की मृत्यु हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या आठ हजार 192 तक पहुंच गई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1025874 तक पहुंच गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 04:25 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 04:25 PM (IST)
Coronavirus: ओडिशा में कोरोना के 565 नए मामले और पांच मौतें
ओडिशा में कोरोना के 565 नए मामले और पांच मौतें। फाइल फोटो

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 565 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 63 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। नए संक्रमित मरीजों में से 328 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 237 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 256 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अनगुलु जिले से आठ संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जबकि बालेश्वर जिले से 28, बरगड़ से दो, भद्रक से छह, बलांगीर से चार, कटक से 61, देवगड़ से तीन, ढेंकानाल से पांच, गंजाम से चार, जगत सिंह पुर जिले से 20, जाजपुर जिले से 28, झारसगुड़ा जिले से दो, कलाहांडी जिले से तीन, कंधमाल जिले से पांच, केन्द्रापडा जिले से चार, केन्दुझर जिले से चार, कोरापुट जिले से चार, मयूरभंज जिले से 26 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा नयागड़ जिले से दो, नुआपड़ा जिले से तीन, पुरी जिले से 12, रायगड़ा जिले से दो, संबलपुर जिले से 11, सुंदरगढ़ जिले से छह, स्टेटपुल में 56 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

loksabha election banner

इस बीच, राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मृत्यु होने की जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या आठ हजार 192 तक पहुंच गई है। जिन पांच लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी दी गई है, इसमें खुर्दा जिले से दो, पुरी जिले से एक, जगत सिंह पुर जिले से एक तथा भद्रक जिले से एक मरीज शामिल है। गौरतलब है कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1025874 तक पहुंच गई है। इसमें से 1012116 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 5513 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक 8192 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.