Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से बेटी को खींचकर ले जा रहा था मनचला, मां के चिल्‍लाने पर सिरफिरे आशिक ने कर दिया यह दिल दहला देने वाला काम

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 03:20 PM (IST)

    कटक में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका कसूर बस इतना था कि उन्‍होंने एक मनचले को अपनी बेटी को परेशान करने से रोका जो उनकी बड़ी बेटी को उसके पिता की गैर मौजूदगी में घर से खींचकर ले जा रहा था। वह भारती की बड़ी बेटी से एकतरफा प्‍यार करता था। हत्‍या के बाद मुन्‍ना मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    भारती की बेटी को परेशान करने वाला और हत्‍याकारी की तस्‍वीर।

    संवाद सहयोगी,कटक। कटक सीआरआरआई थाना अंतर्गत देवेंद्र नगर इलाके में पूर्व रंजिश के चलते तथा एक तरफा प्यार के चलते एक महिला की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस हत्या के चलते स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गई। जान गंवाने वाली महिला स्थानीय देवेंद्र नगर के सुरेश साहू के पत्नी भारती साहू है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल से आने के बाद फिर से मचाने लगा उत्‍पात

    जानकारी के अनुसार, भारती साहू उनके पति सुरेश एवं चार बेटियों के साथ देवेंद्र नगर में रहती थी। उनकी बड़ी बेटी को स्थानीय इलाके का एक युवक एक तरफा प्यार कर रहा था।

    देवेंद्र नगर का मुन्ना भुइया एक तरफा प्यार के चलते भारती की बड़ी बेटी के साथ पहले एक बार बदसलूकी व छेड़खानी किया था जिसके चलते उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी और पुलिस कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ऐसे में जेल से लौट कर फिर से भारती के बड़ी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था।

    विरोध करने पर भारती पर किया हमला

    सोमवार की रात को भारती के पति सुरेश साहू घर पर मौजूद नहीं थे जिसका फायदा उठाते हुए मुन्ना उनके घर के अंदर घुस गया था। पुरानी रंजिश के चलते वह घर के अंदर घुसकर भारती की बड़ी बेटी को जोर जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले जाना चाहता था। तभी भारती ने उसका विरोध किया।

    ऐसे में गुस्से में आकर मुन्ना अपने पास रखा एक धारदार चाकू से भारती पर हमला किया, जिसके चलते उनकी शरीर से काफी खून बह गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर सीआरआरआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मौके पर से आरोपित मुन्ना फरार हो गया।

    आरोपित को तलाशने में जुटी पुलिस

    पुलिस से मौके पर से मृतक महिला भारती के शव को बरामद कर पंचनामा के लिए कटक बड़ा मेडिकल को भेज दिया। आरोपित मुन्ना के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुटी है। सीआरआरआई थाना पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपित मुन्ना को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले एक बार फिर ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं PM मोदी, 19 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

    यह भी पढ़ें: ओडिशा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: बारबाटी कटक के विधायक मोहम्मद मुकीम का चुनाव को कर दिया रद्द

    comedy show banner