Move to Jagran APP

पेशावरः बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में कब क्या हुआ, जानें पूरा सच

आतंकवादियों आज सुबह चरसद्दा में बाचा खान विश्वविद्यालय पर धावा बोल दिया। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी सुबह करीब9:30 बजे गेस्ट हाउस के माध्यम से अन्दर घुसे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त आतंकवादियों ने गोलीबारी की शुरुआत की उस वक्त कॉलेज के अंदर

By Mohit TanwarEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2016 02:49 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2016 03:34 PM (IST)
पेशावरः बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में कब क्या हुआ, जानें पूरा सच

इस्लामाबाद। आतंकवादियों ने आज सुबह चरसद्दा में बाचा खान विश्वविद्यालय पर धावा बोल दिया। इस दौरान कॉलेज के अंदर काफी संख्या में छात्र मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के बहार से भी गोलीबारी की आवाजें आ रही थी। हमले के दौरान वहां पुण्यतिथि के रूप में एक काव्य संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था

9:30AM बजे आतंकी गेस्ट हाउस के माध्यम से विश्वविद्यालय में घुसे।

loksabha election banner

10:00AM बजे कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर भेजा ।

10:05AM बजे कुछ राजनीतिक हस्तियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में एंबुलेंस की गाड़ियां भी विश्व विद्यालय के बहार पहुंची।

10:14AM विश्वविद्यालय के भीतर से विस्फोट और भारी गोलीबारी की आवाजें आने लगी। आतंकी यूनिवर्सिटी के बहार भी फैल गए ।

10:20AM बजे ये जानकारी सामने आई कि यूनिवर्सिटी के अंदर लगभग चार आंतकी छिपे हो सकते हैं। पाकिस्तान के आर्मी जवान मौके पर पहुंच कर जवाबी कार्रवाई शुरू।


10:21AM बजे विश्वविद्यालय के कुलपति ने मैसेज से जानकारी दी कि अभी तक किसी भी छात्र और टीचर के घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि परिसर के अंदर लगभग 600 मेहमान मौजूद थे। इस कारण विश्वविद्यालय को निशाना बनाया गया।


10:25AM काव्य संगोष्ठी समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में , 600 मेहमानों के साथ-साथ 3000 से अधिक छात्र मौजूद थे।

10:35AM बजे पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी लोगों को गोली लगी थी। इनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर।
10:37AM बजे दो ग्रेनेड विस्फोट की आवाज आई। इस हमले में एक प्रोफेसर की मौत हो गई ।

10:40AM बजे दो और लोग घायल हो गए हैं जिन्हें डीएचक्यू अस्पाल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद घायलों की संख्या का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया ।

10:42AM बजे मृतक प्रोफेसर का नाम डॉ हामिद बताया गया वो रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक थे। उस वक्त एक चौंका देने वाली जानकारी सामने आई कि अंदर कई और लोगों को आतंकियों ने मार दिया है।
10:49AM बजे घायलों को पेशावर के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

10:51AM बजे घायलों में से एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि, आतंकी गोलीबारी करते हुए प्रवेश किये जिसमें 50 लोग घायल हो गए।

10:52AM बजे खबर सामने आई कि दो और लोगों को DHQ अस्पताल में लाया गया। अब अस्पताल में घायलों की संख्या 9 तक पहुंच गई है।

10:53 बजे सभी नजदीकी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया।

11:00AM प्रांतीय गृह सचिव ने स्थानीय न्यूज चैनल को जानकारी दी कि कोहरे की वजह से आतंकी आसानी से विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गए। इस वजह से आंतकियों की संख्या बता पाना मुश्किल है। अस्पतालों में एमरजेंसी लगा दी गई।


11:01AM डीजी आईएसपीआर ने पुष्टि की आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।

11:49AM बजे तीन छात्रों समेत 12 लोग आतंकियों की गोली का शिकार हो गए।

11:50AM विश्वविद्यालय में 11 विस्फोटों को सुना गया।

11:52AM बजे डीआईजी सईद वजीर ने 12 लोगों के मरने की पुष्टि की ।

11: 57Am - डीजी आईएसपीआर के मुताबिक दो और आतंकवादियों को सेना के बंदूकधारियों द्वारा मार गिराया गया
अभी इस जैसे-जैसे अपडेट आती रहेगी हम आपको बताते रहेंगेे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.