Move to Jagran APP

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 130 महिलाओं ने उतार दिए कपड़े, कराया फोटोशूट

ट्यूनिक की बेवसाइट के मुताबिक शीशे में महिलाओं के ज्ञान और आगे बढने की कोशिश और मदर नेचर के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है।

By Atul GuptaEdited By: Published: Mon, 18 Jul 2016 11:03 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jul 2016 11:42 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 130 महिलाओं ने उतार दिए कपड़े, कराया फोटोशूट

क्लीवलैंड। कहते हैं कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है लेकिन एक फोटोग्राफर ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदरावार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक ऐसी तस्वीर खींची है जिसे कई लाख शब्दों में भी बयां करना मुश्किल होगा।

दरअसल अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 130 महिलाओं ने एक साथ निर्वस्त्र होकर शीशे के साथ फोटो खिंचाई है। रिपब्लिकन नेशनल कनवेंशन की पूर्व संध्या के मौके पर पहुंची इन महिलाओं ने फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है जिसमें ये दर्शाने की कोशिश की गई है कि महिलाएं किस आजादी के साथ जीना चाहती हैं और ड्रंप और उनकी पार्टी महिलाओं के प्रति कैसी सोच रखती है।

loksabha election banner


फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा कि सूर्योदय के बाद 130 महिलाओं को उन्होंने अपने कैमरे में शूट किया। वो 8 नवंबर से पहले इन तस्वीरों को सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ये तस्वीर बेहद राजनीतिक है और वो ट्रंप के खिलाफ ऐसी फोटो निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं। ट्यूनिक के मुताबिक इस फोटोशूट में हर उम्र और साइज की महिलाओं ने हिस्सा लिया है जोकि शीशा लेकर खड़ी हैं।

ट्यूनिक की बेवसाइट के मुताबिक क्लीवलैंड के कन्वेंशन सेंटर में आईना प्रगतिशील महिलाओं के ज्ञान और विवेक के साथ एक मां के स्वभाव की अवधारणा का प्रतीक है।

ट्यूनिक ने डोनाल्ड ट्रंप के महिला विरोधी विचारों को लेकर उनपर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नवंबर में ट्रंप के खिलाफ वोट करना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी एक पत्नी और दो बेटियां हैं और वो विश्वास नहीं कर सकते कि रिपब्लिकन पार्टी और उनके उम्मीदवार महिलाओं के प्रति कितनी छोटी सोच और व्यवहार रखते हैं।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कई विवादित बयानों की वजह से पिछले दिनों सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं गर्भपात कराती हैं उनके उनपर जुर्माना लगना चाहिए। इसके अलावा मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर भी ट्रंप कई बार विरोधियों के निशाने पर आ चुके हैं।

पढ़ें- हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप को अशिक्षित और अयोग्य बताया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.