Move to Jagran APP

इस शख्स को शादी के 19 साल बाद पता चला कि पत्नी औरत नहीं मर्द है

बेल्जियम में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा। इस शख्स को शादी के 19 साल बाद पता चला कि उसकी पत्नी एक औरत नहीं बल्कि एक मर्द है।

By Manish NegiEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2016 04:38 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jun 2016 04:56 AM (IST)
इस शख्स को शादी के 19 साल बाद पता चला कि पत्नी औरत नहीं मर्द है

ब्रसेल्स, (जेएनएन)। बेल्जियम में एक शख्स के साथ अजीबो-गरीब वाक्या हुआ है। जेन नाम के शख्स को अपनी शादी के 19 साल बाद जो पता चला उससे उसकी जिंदगी ही बदल गई। दरअसल, जेन को शादी के 19 साल बाद पता चला कि उसकी पत्नी एक औरत नहीं बल्कि एक मर्द है।

loksabha election banner

जेन की उम्र इस समय 64 साल है और उनकी पत्नी मोनिका की उम्र 48 साल है, दोनों ने 19 साल पहले शादी की थी। जेन की पत्नी मोनिका इंडोनेशियन हैं, उन्होंने कहा, 'बेल्जियन अथॉरिटी ने उनकी पहचान को लेकर संदेह जताया था लेकिन डॉक्यूमेंट्स की जांच पड़ताल के बाद कोई आपत्ति नहीं जताई।'

जेन ने कहा, 'मैं अपनी बीवी को बेल्जियम लाया था और यहां लाने में काफी परेशानी हुई थी। कोर्ट को भी मोनिका की लैंगिक पहचान और उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर गंभीर संदेह जताया था। लेकिन कोर्ट ने बाद में कुछ नहीं कहा।'

'मोनिका ने बेवकूफ बनाया'

जेन ने बताया कि, 'मोनिका अन्य महिलाओं की तरह आकर्षक दिखती हैं और उनमें पुरुष का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देता। वह मुझे बेवकूफ बनाया करती थीं कि मुझे मासिक धर्म होता है और सच छिपाने के लिए सेनिटरी टॉवल का इस्तेमाल करती थीं। और मैंने सेक्स के दौरान भी इस तरह की चीजों पर ज्यादा गौर नहीं किया।'

जेन के पहली बीवी से दो बच्चे थे इसलिए दोनों ने तय किया हमें बच्चों की जरूरत नहीं है, और वे उसी तरह सामान्य जीवन जीने लगे। जेन के मुताबिक मोनिका बच्चों के साथ बड़ी बहन की तरह रहती थीं। दिक्कत तब शुरू हुई जब मोनिका को फुल टाइम जॉब मिल गई।

जेन के अनुसार जॉब मिलने के बाद मोनिका के व्यवहार में तेजी से बदालल होने लगा। मेरे बड़े लड़के ने मोनिका को कई बार नाइटक्लब में भी देखा। मोनिका ने भड़कीले कपड़े पहनने शुरु कर दिए। जब मैंने उनसे बात करनी चाही तो हमारी बातचीत हिंसक हो जाती थी और कई बार तो पुलिस को भी दखल देनी पड़ी।

जेन ने कहा कि ,'मेरे दोस्त ने बताया कि उसने सुना है मोनिका लिंग परिवर्तित मर्द है, मुझे इस बात पर भरोसा नहीं हुआ और मेरे बेटे ने भी इस तरह की बात सुनी। मैंने जब मोनिका से कहा तुम एक मर्द हो यह सच मुझे पता चला गया है।'

बेबीसीटर की लापरवाही के कारण 7 माह की मासूम का हुआ ये हाल...

मैं मर्द पैदा हुई थी: मोनिका

मोनिका ने बताया, 'मैं एक मर्द पैदा हुई थी और मैंने अपना लिंग परिवर्तन कराया है, लेकिन अब मैं एक औरत हूं और इसलिए मैंने अपनी पिछली जिंदगी के बारे बताने की जरूरत नहीं समझी।'

जेन ने कहा, 'यह सुनने के बाद तो मेरी दुनिया में ही तबाह हो गई उस शाम हमारे बीच कहा सुनी हुई और पुलिस को भी बुलाया।' जेन ने न्यूजब्लेड अखबार को बताया,' मुझे महसूस हो रहा है मेरे साथ बहुत जुल्म किया गया है।' उनकी बीवी के चौंकाने वाले खुलासे के बदा जेन का मानसिक इलाज चल रहा है।

कोर्ट में पहुंचा मामला

मोनिका के मर्द होने का मामला अब अदालत में चला गया है। बैल्जियम की कोर्ट में शादी को रद्द करने की सुनावाई अभी चल रही है। हालांकि कोर्ट ने मोनिका को घर से बेदखल करने से इंकार कर दिया है। जेन के वकील ने कहा, 'मोनिका ने परिवार को कई सालों से धोखा दिया है और उन्होंने रेजीडेंट पर्मिट के लिए भी जाली डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। बच्चों के साथ कई साल रहने के बाद बच्चे को भी तबाह हुआ महसूस कर रहे हैं।'

प्रदर्शन खराब हुआ तो बॉस ने कर्मचारियों की लाइन में खड़ा कर छड़ी से कर दी पिटाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.