कुआलालंपुर। पेरिस के बाद माली में हुए ताजा आतंकी हमले को देखते हुए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यहां हफ्ते के आखिर में होने जा रहे आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विश्व के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
मलेशिया के पुलिस प्रमुख ने अपुष्ट खबरों के हवाले से बताया कि देश पर आतंकी हमले का खतरा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन स्थल कुआलालंपुर सिटी सेंटर के इर्दगिर्द करीब 4500 जवानों के अलावा हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- ISIS ने दर्जनभर आत्मघाती हमलावरों को आसियान शिखर सम्मेलन में मलेशिया भेजा
दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सालाना सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी और चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग समेत 18 देशों के नेता भाग ले रहे हैं। यहां ओबामा के पहुंचने के कुछ समय बाद ही माली के एक होटल में आतंकियों द्वारा 170 लोगों को बंधक बनाने की खबर आई।