Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन का मेयर बनने की दौड़ में 'डोगरा महाराज'

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 03:00 AM (IST)

    खुद को डोगरा महाराज बताने वाले भारतवंशी अंकित लव ब्रिटेन की राजधानी लंदन का मेयर बनने की दौड़ में शामिल हैं।

    Hero Image

    लंदन, प्रेट्र । खुद को डोगरा महाराज बताने वाले भारतवंशी अंकित लव ब्रिटेन की राजधानी लंदन का मेयर बनने की दौड़ में शामिल हैं। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाला यह 32 वर्षीय संगीतकार जीतने पर गांजा की बिक्री वैध कर देगा। साथ ही लंदन की हवा को स्वच्छ बनाने और मुफ्त शिक्षा का भी उन्होंने वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर पद का चुनाव पांच मई को होना है। लव सहित 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला कंजरवेटिव पार्टी के जैक गोल्डस्मिथ और लेबर पार्टी के सादिक खान के बीच बताया जा रहा है। लेकिन, अंकित भी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्र्वस्त हैं। उन्होंने 'वन लव पार्टी' का बीते साल ब्रिटेन में गठन किया था। उन्होंने बताया कि इस पार्टी का मकसद पूरी दुनिया में एकता और शांति का संदेश फैलाना है।

    सरे में पले-बढ़े लव के अनुसार उनकी पार्टी क्रांतिकारियों का समूह है। उनकी पार्टी की सबसे विवादित योजना गांजा बिक्री को कानूनी करना है। उन्होंने मेयर बनने पर लाइसेंसी डिस्पेंसरी से गांजा बिक्री की इजाजत देने का वादा किया है। उनकी पार्टी का कहना है कि चालक के बिना चलने वाली इलेक्टि्रक कारों को बढ़ावा देकर वे लंदन में वायु प्रदूषण का स्तर कम करेंगे। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा घरों पर सोलर पैनल लगाने, हाइड्रोजन ईधन का उत्पादन बढ़ाने और उच्च शिक्षा मुफ्त करने का भी उन्होंने वादा किया है।

    पूर्व एमटीवी कलाकार लव पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने खुद को भीम सिंह का बेटा होने के कारण जम्मू-कश्मीर का डोगरा महाराज घोषित किया था। भीम सिंह जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं। लिंकडेन पर अपने प्रोफाइल में भी उन्होंने खुद को जम्मू कश्मीर का महाराज बता रखा है। वे खुद को संगीतकार, फिल्मकार और डिजाइनर बताते हैं। अंकित लव नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। उनका आखिरी और इकलौता गीत 'स्पिल द मिल्की वे' दो साल पहले रिलीज हुआ था।