ब्राजील की अदालत करेगी राष्ट्रपति चुनाव की वैधता पर फैसला

चुनाव की वैधता जांचने का यह मामला 2014 का है। उस समय वामपंथी डिल्मा रोसेफ दोबारा राष्ट्रपति बनी थीं और तेमेर उन्हीं की पार्टी से जीतकर उप राष्ट्रपति बने थे।