Move to Jagran APP

5G Internet Service: 4G इंटरनेट सेवा से कैसे भिन्न है 5G सेवा, किस तरह बढ़ जाएगी मोबाइल स्पीड

5G Internet इंटरनेट सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव अब देखने को मिलेगा क्योंकि अब 5G सेवा की लांचिंग हो चुकी है। इंटरनेट पर जो काम आप पांच मिनट में पूरा करते थे वह अब बीस सेकेंड में पूरा हो जाएगी। स्वाभाविक रूप से हर चीज की स्पीड बढ़ जाएगी।

By M. EkhlaqueEdited By: M EkhlaquePublished: Sat, 01 Oct 2022 04:03 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 04:04 PM (IST)
5G Internet Service: 4G इंटरनेट सेवा से कैसे भिन्न है 5G सेवा, किस तरह बढ़ जाएगी मोबाइल स्पीड
5G Internet Service: देश में आज शनिवार को 5G इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है।

रांची, डिजिटल डेस्क। 5G Internet Service प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 5G इंटरनेट सेवा लांच कर दिया है। यह सेवा फिलहाल देश के 13 शहरों में शुरू की गई है। लेकिन जल्द ही यह सेवा झारखंड समेत तमाम शहरों में पहुंच सकती है। प्रथम चरण में यह सेवा राजधानी क्षेत्रों में पहुंच सकती है। ऐसे में राजधानी रांची के लोगों को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा। इस सेवा के लांच होने से लोगों की जीवन गति भी बढ़ जाएगी। वजह साफ है, लोगों की दिनचर्या इस समय पूरी तरह से मोबाइल व इंटरनेट आधारित हो गई है। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट के कारण जो काम आधे घंटे में संपन्न होते थे, वह काम अब दस मिनट में संपन्न होंगे। क्योंकि 5G सेवा की रफ्तार 4G सेवा से दस गुना ज्यादा है।

loksabha election banner

5G इंटरनेट सेवा किस तरह से 4G सेवा से भिन्न है-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा शनिवार को लांच 5G मोबाइल सेवा 5th Generation संचार नेटवर्क है।
  • यह अत्याधुनिक तकनीक एक प्रकार का वायरलेस कनेक्टिविटी सेवा है।
  • 5G सेवा में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम यानी रेडियो वेव (रेडियो तरंगों) का इस्तेमाल होता है।
  • 5G सेवा फास्ट इंटरनेट स्पीड सेवा है, इससे इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी।
  • 5जी सेवा लो बैंड, मिड बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम पर काम करता है।
  • Low Frequency में 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज आते हैं। यह 4G जैसा है।
  • Medium Frequency में 3300 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी आते हैं।
  • High Frequency में 26 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी आती है। इससे इंटरनेट सेवा काफी उन्नत होती है।
  • 5G नेटवर्क पर स्पीड 1000 एमबीपीएस तक उपलब्ध होगी। जबकि 4G नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 45 एमबीपीएस होती थी।
  • 5G नेटवर्क के कारण्स आप कोई भी डेटा इंटरनेट पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 4G के मुकाबले स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी।
  • 5G नेटवर्क पर तीन घंटे की एक फिल्म महज पांच सेकेंड में डाउनलोड करना संभव है। 4G सेवा में छह मिनट का समय लगता था।
  • 5G नेटवर्क के कारण आपके मोबाइल फोन की बैट्री की खपत कम होगी।
  • 5G नेटवर्क के कारण किसी भी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बेहतर काम करेगी। भले ही मोबाइल से इंटरनेट टावर दूर क्यों नहीं हो।
  • 5G नेटवर्क के कारण आप 1 जीबी फाइल एक सेकेंड में अपलोड कर सकते हैं।

जी का क्या अर्थ होता है

5G सेवा में जी शब्द का क्या अर्थ होता है। क्या आपने कभी ध्यान दिया है। दरअसल, जी का मतलब है 'जेनरेशन'। 5G से सीधा तात्पर्य है पांचवी पीढ़ी का दौर। यानी हम पांच पीढ़ी आगे चले गए हैं। यह एक प्रकार का तकनीकी क्रांति है। इसका असर हमारे जनजीवन पर पड़ेगा। हमारी लाइफ स्टाइल फास्ट हो जाएगी। हमारे हर कामकाज तेज गति से संपन्न होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.