Move to Jagran APP

Champawat News : बनबसा में शारदा बैराज पर छह लाख की नकदी के साथ दो लोग गिरफ्तार, जा रहे थे नेपाल

Champawat News पुलिस ने फारच्यूनर कार में भारत से नेपाल को ले जा रही छह लाख की नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित सामान एवं निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने पर पाबंदी है।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaPublished: Thu, 06 Oct 2022 03:45 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 03:45 PM (IST)
Champawat News : बनबसा में शारदा बैराज पर छह लाख की नकदी के साथ दो लोग गिरफ्तार, जा रहे थे नेपाल
Champawat News : गिरफ्तार किए गए लोग नेपाल की आेर जा रहे थे।

जागरण संवाददाता, बनबसा : Champawat News : चंपावत जिले में भारत- नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border in Champawat) पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार सवार इन लोगों के पास से भारी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए लोग नेपाल की आेर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़ कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

prime article banner

शारदा बैराज के पास पुलिस कर रही थी चेकिंग

घटना चंपावत जिले के बनबसा (Banbasa) की है। यहां बुधवार की शाम शारदा बैराज (Sharda Barrage Banbasa) के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की फार्च्यूनर कार एचआर- 34डी, 8619 वहां पहुंची। कार में दो व्यक्ति सवार थे। चेकिंग करने पर इनके पास से छह लाख रुपये से अधिक की नकदी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

नकदी रखने के नहीं थे कागजात

बनसबा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोनम पुत्र सिम्मी, निवासी सियाल रोड, मनाली कुल्लू, हिमाचल प्रदेश और रमेश श्रेष्ठा पुत्र रतन श्रेष्ठा, निवासी ग्राम मसाला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों व्यक्तियों से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में वैध कागजात दिखाने को कहा गया तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।

प्रतिबंधित सामग्री रखने पर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक फार्च्यूनर कार में बैठकर भारत से नेपाल की ओर छह लाख रुपये की नकदी के साथ जा रहे थे। भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित सामान एवं निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने पर पाबंदी है। इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।

कस्टम विभाग के सुपुर्द किया

बताया कि दोनों व्यक्तियों को मय धनराशि व वाहन को वैधानिक कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, संजय शर्मा, विनोद चौहान, संजय शर्मा शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK