Move to Jagran APP

Aligarh News: वोटर आई कार्ड से आधार लिंक करना है तो अपनाएं यह तरीका, ये है वेबसाइट

मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए जिले में मतदाताओं के नामों को आधार से जोड़ा जा रहा है। एक अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। स्वैच्छिक रूप से मतदाता बीएलओ को अपना आधार नंबर दे सकते हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 01:19 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 01:19 PM (IST)
Aligarh News: वोटर आई कार्ड से आधार लिंक करना है तो अपनाएं यह तरीका, ये है वेबसाइट
जिले में मतदाताओं के नामों को आधार से जोड़ा जा रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए जिले में मतदाताओं के नामों को आधार से जोड़ा जा रहा है। एक अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। स्वैच्छिक रूप से मतदाता बीएलओ को अपना आधार नंबर दे सकते हैं। जिले में अब तक 27.67 लाख मतदाताओं में से 5.26 लाख के आधार जोड़े जा चुके हैं। 22.40 मतदाताओं के आधार और जोड़े जाने हैं। प्रस्तुत है सुरजीत पुंढीर रिपोर्ट...

loksabha election banner

महत्वपूर्ण बिंदु

27.67 लाख मतदाता हैं जिले में कुल

5.26 लाख मतदाताओं के आधार जुडे हैं अब तक

22.40 लाख मतदाताओं के आधार जुड़ने हैं बाकी

19.04 प्रतिशत सूची आधार से हो चुकी है लिंक

1631 मतदान केंद्र हैं जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में

3117 बूथ व 17 सहायक बूथ हैं इन दिनों जिले भर में

विधानसभा क्षेत्र वार मतदाता सूची से आधार के जुड़ने का प्रतिशत

25.86 प्रतिशत सबसे अधिक आधार जुड़े हैं बरौली में

14.41 प्रतिशत आधार सबसे कम शामिल हुए हैं अतरौली में

23.81 प्रतिशत आधार अब तक शामिल हो चुके हैं खैर में

21.40 प्रतिशत रहा है छर्रा विधानसभा के आंकड़े

17.01 प्रतिशत कोल विधानसभा में जुड़े हैं आधार

15.31 प्रतिशत शहर विधानसभा में आधार जोड़े की स्थिति

15.78 प्रतिशत आधार अब तक जुड़े हैं इगलास में

विधानसभा वार यह है स्थित

विधानसभा, कुल मतदाता, Aadhaar linked मतदाता, लंबित मतदाता

खैर, 404171, 96249, 307923

बरौली, 379730, 98186, 281544

अतरौली, 401911, 57920, 343991

छर्रा, 386967, 82615, 304152

कोल, 405383, 82815, 304152

शहर, 395423,60521,334902

इगलास, 394150, 62185, 331965

विधानसभा क्षेत्र वार मतदान केंद्र व बूथों की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र, कुल मतदान केंद्र, बूथ, सहायक बूथ

खैर, 265, 455, 07

बरौली, 261, 446, 00

अतरौली, 292, 478,00

छर्रा,250, 447,00

कोल, 134,425,02

शहर, 91, 391, 04

इगलास, 338, 475, 04

21 को बूथ स्तर पर लगेगा विशेष शिविर

मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए 21 अगस्त को सभी बूथों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। कोई भी मतदाता यहां पहुंचकर बीएलओ के माध्यम से अपना आधार नंबर जुड़वा सकता है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चाढ़े चार बजे तक बीएलओ बूथ पर बैठ कर यह काम करेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

--

दोनों तरह से जोड़ सकते हैं आधार

मतदाता बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 बी भरकर Aadhaar link लिंक करा सकते हैं। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट nvsp.in पर भी आनलाइन आधार अपलोड किया जा सकता है।

मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए अभियान जारी है। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता स्वैच्छिक रूप से आधार जुड़वा सकते हैं। एक अगस्त से अभियान की जिले में शुरुआत हुई थी। अब तक पांच लाख से अधिक मतदाताओं के आधार जुड़े चुके हैं। 21 अगस्त को जिले के सभी बूथों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।मतदाता इन बूथों पर पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।

डीपी पाल, एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.