UP Weather: यूपी में हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस के साथ च‍िलच‍िलाती गर्मी, धूप कर रही परेशान, कई शहरों में फिर 37 डिग्री पहुंचा तापमान

यूपी में सुबह से आसमान में बादल तो छाए हुए हैं पर तेज धूप के साथ उमस ने एक बार फ‍िर मंगलवार को च‍िलच‍िलाती गर्मी का एहसास करवाया। कई शहरों में बार‍िश के बाद जहां तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई थी वहीं पारा फ‍िर 37 ड‍िग्री पहुंच चुका है।