आरटीपीएस कार्यालयों में तीन वर्षों से जमे 88 कार्यपालक सहायकों को तबादला

मधुबनी । जिले अंतर्गत विभिन्न आरटीपीएस कार्यालयों में तीन वर्षों या इससे अधिक अवधि तक जमे 88 कार्यपालक सहायकों को तबादला कर दिया गया है। स्थानांतरित किए गए कार्यपालक सहायकों को आदेश निर्गत तिथि से एक सप्ताह के अंदर नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है।