पुलिस ने डंडे की जगह उठाया झाडू, थानों में चलाया स्वच्छता अभियान

आमतौर पर डंडे और हथियार लेकर आमजन को कानून व्यवस्था का पालन कराते हुए नजर आने वाले पुलिसकर्मी रविवार की सुबह थाने में झाड़ू लगाते नजर आए। अवसर था भोजपुर के पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह के आदेश पर रविवार को जिले के सभी थानों व ओपी में चलाए गए स्वच्छता अभियान का।