अवैध खनन से मौत का कुआं बन गया सोन नद: 30 फीट गहरी खाई कर निकाला जा रहा बालू, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

अवैध खनन के चलते सोन नद मौत का कुआं बन चुका है। बुधवार को सोन नद में डूबकर चार बच्चों की मौत की वजह भी अवैध खनन मानी जा रही है। खनन करने वाली कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर बालू निकाल रही हैं।