Bagpat Panchayat Election Reservation LIST 2021: पंचायत चुनाव की लिस्ट जारी, जानिए कितनी सीटें हुईं आरक्षित?
Bagpat Panchayat Chunav 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की अंनतिम सूची जारी कर दी गई है । इन सूची पर आपत्तियों का निस्तारण कर 13 या 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी ।
बागपत, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की अंनतिम सूची जारी कर दी गई है। इन सूची पर आपत्तियों का निस्तारण कर 13 या 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी। डीएम राजकमल यादव ने बताया कि अंनतिम सूची में जिला पंचायत में 20 वार्ड में से अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर 13, अनूसूचित जाति महिला के लिए वार्ड नंबर 18 , पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 5, 8 व 16, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड नंबर 15 व 20 तथा महिला वर्ग के लिए वार्ड नंबर 9, 7 व 12 को आरक्षित किया गया है।
वहीं ब्लाक प्रमुख के लिए बिनौली को अनुसूचित जाति महिला व बड़ौत को पिछड़ी जाति महिला के लिए व पिछड़ा वर्ग के लिए खेकड़ा आरक्षित किया गया है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 505 पद में से अनुसूचित जाति महिला के लिए 23, अनुसूचित जाति के लिए 39, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 46, पिछड़ा वर्ग के लिए 87 तथा महिला वर्ग के लिए 101 व 209 अनारक्षित हैं। इसके अलावा 244 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति महिला के लिए 12, अनुसूचित जाति के लिए 18, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 24, पिछड़ा वर्ग के लिए 22, महिला वर्ग के लिए 47, अनारक्षित 99 हैं।
3322 ग्राम पंचायत सदस्यों में से अनुसूचित जाति महिला के लिए 236, अनुसूचित जाति के लिए 190, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 373, पिछड़ा वर्ग के लिए 418 तथा महिला के लिए 569 तथा अनारक्षित 1536 हैं।