आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन देश के अन्य राज्यों में तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसको देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने भी लोगों से सावधानी बरते जाने की अपील की है। हालांकि मंगलवार को केवल एक ही नया केस आया था, इससे पहले सोमवार शाम को तीन मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10526 हो चुके हैं। मृतक संख्या 174 हो चुकी है। एक्टिव केस 15 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10337 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 536367 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार तक 534240 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर 98.20 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
फरवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10486, 172 की मौत, 10270 लोग हुए ठीक।
02 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10490, 172 की मौत, 10273 लोग हुए ठीक।
03 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10494, 172 की मौत, 10284 लोग हुए ठीक।
04 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10498, 172 की मौत, 10288 लोग हुए ठीक।
05 फरवरी, 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10503, 172 की मौत, 10297 लोग हुए ठीक।
06 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10504, 172 की मौत, 10298 लोग हुए ठीक।
07 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10506, 172 की मौत, 10301 लोग हुए ठीक।
08 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10507, 172 की मौत, 10303 लोग हुए ठीक।
09 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10508, 172 की मौत, 10308 लोग हुए ठीक।
10 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10312 लोग हुए ठीक।
11 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10315 लोग हुए ठीक।
12 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10510, 172 की मौत, 10317 लोग हुए ठीक।
14 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 172 की मौत, 10323 लोग हुए ठीक।
15 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10326 लोग हुए ठीक।
16 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10329 लोग हुए ठीक।
17 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10515, 173 की मौत, 10332 लोग हुए ठीक।
18 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10516, 173 की मौत, 10332 लोग हुए ठीक।
19 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10518, 173 की मौत, 10333 लोग हुए ठीक।
20 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10520, 174 की मौत, 10334 लोग हुए ठीक।
21 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10522, 174 की मौत, 10335 लोग हुए ठीक।
22 फरवरी, 03 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10525, 174 की मौत, 10337 लोग हुए ठीक।
23 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10526, 174 की मौत, 10337 लोग हुए ठीक।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप